NUTAN
लोहरदगा: लोहरदगा में झारखण्ड लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ )नियमित नियुक्ति परीक्षा जो विज्ञापन संख्या 21 /2023 द्वारा आयोजित किया गया था शांतिपूर्ण कदाचार रहित पारदर्शितापूर्ण संपन्न हुआ। इस सम्बन्ध में डीडीसी सह परीक्षा नियंत्रक दिलीप सिंह शेखावत ने दूरभाष के माध्यम से जानकारी दिया की लोहरदगा के कुल 23 सेंटर में सामान्य ज्ञान की परीक्षा में पहली पाली में टोटल 4741 परीक्षार्थियों में 1992 उपस्थित हुए तथा 2749 अनुपस्थित हुआ वहीँ द्वितीय पाली में 4741 परीक्षार्थी में 1989 उपस्थित तथा 2752 अनुपस्थित रहे | सभी सेंटर में गोपनीय ढंग से सिसिटीवी की निगरानी में केंद्रधीक्षक एवं शिक्षक के समक्ष समग्रीयों को गोपनीयता रखते हुए कार्य किया गया है । कहीं से कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुआ है। परीक्षा सेंटर में प्रमुख रूप से राजकीय कृत +2 चुन्नीलाल उच्च विद्यालय, लोहरदगा, रा. +2 नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय लोहरदगा, उर्स लाइन उच्च विद्यालय लोहरदगा, मंजूरमती उच्च विद्यालय,महादेव आश्रम सेन्हा, संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय, पतरा टोली लोहरदगा, मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला महाविद्यालय, लोहरदगा, शील अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर शारदा नगर लोहरदगा, बलदेव साहू महाविद्यालय, लोहरदगा, ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल बक्शीडीपा, सेन्हा लोहरदगा, एम बी डी ए वी कर्म टोली, लोहरदगा, कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा और कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय कुजरा आदि स्कूलों मे परीक्षा संपन्न हुआ। इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, और अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा द्वारा परीक्षा कदाचार मुक्त कराने मे सराहनीय योगदान दिया गया।