लोहरदगा पुलिस के हिट लिस्ट में इनामी माओवादी रिजनल कमांडर रविंद्र गंझू सहित सात नक्सली

Crime States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगाः लोहरदगा जिला में उग्रवाद उन्मूलन के बावत लोहरदगा के पुलिस कप्तान हारिस बिन जमां ने कहा कि नक्सलियों के हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में जुड़ने से सरकार और प्रशासन नक्सलियों के बेहतर जीवन और पुर्नवास में मदद करती है। सरकार द्वारा नक्सलियों के लिए बनाई गई सरेंडर नीति बहुत अच्छी है। भटकाव के रास्ते पर चल पड़े लोग सरकार की सरेंडर नीति का लाभ उठायें और मुख्यधारा से जुड़ जायें। इसी में उनकी और उनके परिवार की भलाई है।उन्होंने कहा कि जो नक्सली हथियार छोड़कर मुख्य धारा में शामिल होने के लिए सरेंडर नहीं करेंगे, उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब देने के लिए सुरक्षाबल हर वक्त तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण या मुख्यधारा में आने वाले नक्सलियों को झारखंड सरकार ने आत्मसमर्पण नीति को पहले से और अधिक सुगम बना दिया है। इसके तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली को 24 घंटे के अंदर ओपन जेल में शिफ्ट किया जा सकेगा, जहां वे अपने परिवार या परिजन के साथ मुक्त जीवन जी सकेंगे।

रिजनल कमांडर रविन्द्र गंझू पर 15 लाख रुपए का इनाम घोषित

प्रतिबंधित माओवादी संगठन के चार नक्सलियों में 1. रिजनल कमांडर रविन्द्र गंझू उर्फ सुरेन्द्र गंझू उर्फ सुरेन्द्र जी उर्फ मुकेश गंझू उर्फ नेता जी उर्फ मंझीला पिता- स्व० रामवृक्ष गंझू उर्फ रामबरत उर्फ रामु गंझू उर्फ रामनाथ उर्फ रामअवतार साकिन-हेसला बांझी टोली, थाना चन्दवा जिला-लातेहार, जिस पर सरकार ने 15 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। 2. छोटू जी उर्फ छोटू सिंह उर्फ छोटू खेरवार पिता-नरका पहान उर्फ नरेश सिंह खेरवार साकिन सिदकी, थाना-हेरहंज जिला-लातेहार, जिस पर 15 लाख रुपए का इनाम घोषित है। 3. अनिल तुरी पे०-भोंदुआ तुरी, सा०-चैनपुर थाना-पेशरार जिला-लोहरदगा, जिस पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है। 4. राजू मुईया पिता- छोटेलाल भुईया सा०- लवाही थाना-डाण्डी, जिला-गढ़वा। जिस पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित है। उसी तरह जेजेएमपी संगठन के दो नक्सलियों जिसमें 1. रविन्द्र यादव उर्फ रविन्द्र जी पिता-चन्द्र यादव ग्राम-नावा थाना-रामगढ़ जिला-पलामू, जिस पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है।2. फिरोज अंसारी साकिन-रूबेद थाना-जोबांग जिला- लोहरदगा, जिस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है। जबकि पीएलएफआई संगठन के कृष्णा यादव उर्फ कृष्णा महतो उर्फ सुल्तान जी पिता- स्व० रामजीत यादव साकिन-करमटोली, बलसोकरा थाना-चान्हो जिला-रांची, जिस पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित है।