Eksandeshlive Desk
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप ने तीन लोगों को कुचल दिया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। घटना कचहरी मोड के पास की है। एक सवारी गाड़ी एक मोटरसाइकिल सवार और मोटरसाइकिल को कई किलोमीटर तक लेकर लेकर घसीटता रहा। रास्ते में गाड़ी कई लोगों को टक्कर मारता रहा।
शंख नदी पुलिस पिकेट के पहले सवारी गाड़ी खराब हो कर रुक गया और उसमें आग लग गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दो लोगों की मौत हो गई। मृतक का नाम लोहरदगा निवासी जमील क़ुरैशी और रामगढ़ निवासी उल्फत अंसारी शामिल है। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। सवारी गाड़ी का इंश्योरेंस, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सहित अन्य कागजात फेल हैं। वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।