लोक आस्था के महापर्व छठ धूमधाम से मना

Ek Sandesh Live Religious

बोकारो: लोक आस्था के महापर्व छठ बोकारो, चास में भक्तिभाव से मनाया गया। बड़ी संख्या में व्रती छठ घाटों पर एकत्र हुए और पूर्ण आस्था के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। श्रद्धालुओं ने पानी में डुबकी लगाकर भगवान भास्कर की पूजा की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। चास के शिवपुरी कॉलोनी स्थित महतो बांध में छठ घाटों को खास तरीके से सजाया गया था। इस मौके पर चास नगर निगम के निवर्तमान उप मेयर अविनाश कुमार, चितरंजन, राकेश सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। बोकारो के छठ घाटों को खास तरीके से सजाया गया था, जिससे श्रद्धालुओं का मन प्रफुल्लित हो उठे। घाटों के चारों ओर आकर्षक लाइटिंग की गई थी, जो रात के समय एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रही थी। छठ पूजा समितियों ने व्रतियों के बीच फल का वितरण भी किया, जिससे पूजा में भाग लेने वालों को प्रसन्नता हुई। बोकारो में छठ पूजा के लिए कई प्रमुख घाट तैयार किए गए हैं। इनमें सेक्टर 1-सी तालाब, सेक्टर 4 का सूर्य सरोवर, जगन्नाथ मंदिर तालाब, तिरंगा पार्क, चास सोलागिडीह,अयप्पा मंदिर के पास स्थित तालाब, कूलिंग पोंड, सिटी पार्क, टू टैंक गार्डन, गरगा पुल, बारी कोआपरेटिव व अन्य शामिल हैं। इसके अलावा, सेक्टर 12 में गरगा नदी, सेक्टर 6 स्थित घाट और गरगा डैम भी श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख स्थल रहे। ये घाट न केवल सजावट और व्यवस्था के लिहाज से आकर्षक हैं बल्कि भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए भी विशेष ध्यान रखा गया है। गरगा नदी में हेल्पिंग हैंड्स के द्वारा शिविर लगाया गया। सोलागीडीह में मित्र परिषद, जेएम ब्वॉय क्लब, नागरिक चेतना समिति के द्वारा शिविर लगाया गया।