अशोक अनन्त
हंटरगंज (चतरा) सनातन धर्म के महान महापर्व छठ व्रत पर सोमवार संध्या अर्घ्य व्रतियों ने भगवान सूर्य देव को समर्पित किया।यह बहुत ही महान पर्व है जो साक्षात उदयमान भगवान सूर्य देव की उपासना की जाती है।इस त्योहार पर एक एक वस्तुओं की पूर्ण शुद्धता का ध्यान रखा जाता है।प्रखण्ड में जगह-जगह समाजसेवियों और स्थानीय प्रशासन की सजगता से छठ घाट को साफ-सफाई के साथ सजाया गया।विशेष रूप से लिलाजन नदी में बड़ी तादाद में छठ घाट पर अर्घ्य अर्पण किया जाता है जिसमें जोरी लोहसिंघना,करमा,घंघरी,बोड़ा, तुलसीपुर,देवरिया,डुमरी,हंटरगंज,गोसाईंडीह समेत कई गाँव जुड़े हैं तथा कई गाँव डैम,तालाब व अन्य जलाशयों पर छठ घाट में भाग लेते हैं।
