लोक सभा चुनाव के छठे चरण की तैयारिया को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: लोक सभा चुनाव के छठे चरण में रांची लोक सभा क्षेत्र में चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सपन्न कराने के मदेनजर जलिन्दर डी सुपेकर सह पुलिस प्रक्षेक लोकसभा क्षेत्र रांची के द्वारा एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा सहित जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ चुनाव तैयारिया की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आर्दश आचार संहिता के दौरान जिला पुलिस के द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में सुरक्षा बल की बुथों में प्रतिनियुक्ति, चेक नाका पर प्रभावी चेकिंग, अबैध शराब के निमार्ण, भंडारण एवं व्यापार के विरूद्ध पुलिस एवं उत्पाद विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा छापामारी करने, मादक पदार्थो के खरीद- ब्रिकी करने वाले व्यक्तिों के विरूद्ध छापामारी एवं शस्त्र लाइसेंस धारी का अविलंब भौतिक सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई करने और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला पुलिस को भयमुक्त वातावरण में चुनाव कार्य सम्पन्न कराने हेतु मतदान केन्द्र व सीमापवर्ती क्षेत्रों में आमजनों के बीच विश्वास बहाली के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया।

Spread the love