Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : घाटशिला उपचुनाव को लेकर बुधवार को भाजपा ने हेंदलजूड़ी और बनकाटी पंचायत में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा। सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले छह वर्षों में झारखंड की सत्ता पर काबिज हेमंत सरकार ने प्रदेश को विकास नहीं, बल्कि लूट की सरकार दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके मंत्री, विधायक और अफसर मिलकर राज्य की जनता को रोजगार, शिक्षा और विकास से वंचित रख रहे हैं, जबकि सत्ता के गलियारों में केवल भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का बोलबाला है।
मरांडी ने कहा कि अब स्थिति यह हो गई है कि गांवों की नदी-नालों की बालू तक इन लुटेरों ने नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि जो अधिकार पहले ग्राम सभा और पंचायतों के पास थे, उन्हें सरकार ने छीन लिया है और बड़े-बड़े ठेकेदारों के हाथों में सौंप दिया है। इसके कारण बालू की कीमतें आसमान छू रही हैं और आम लोग अपने घर बनाने तक के लिए परेशान हैं। उन्होंने जनता से अपील किया कि अब समय आ गया है कि झारखंड को लुटेरों से मुक्त कराया जाए। घाटशिला की जनता एकजुट होकर कमल निशान को वोट दे और इस लूट की सरकार को उखाड़ फेंके। वहीं, विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड के युवाओं के सपनों को तोड़ा और उनके भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है। चुनाव के समय मुख्यमंत्री ने हर साल पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन छह साल बीत जाने के बाद भी न तो रोजगार मिला और न ही बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार अपने वादे पर कायम रहती, तो अब तक 30 लाख युवाओं को नौकरी मिल चुकी होती, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जायसवाल ने आरोप लगाया कि बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर भी सरकार ने करोड़ों रुपये का घोटाला किया और युवाओं के साथ मज़ाक किया। उन्होंने कहा कि अब झारखंड का युवा जाग चुका है और जो सरकार उसके भविष्य से खेलती है, उसे मुंहतोड़ जवाब देगा। सम्मेलन में विधायक बड़कुंवार गगराई, बंगाल के विधायक महेश्वर महतो सहित कई अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
