लूट कांड में शामिल आरोपी को टंडवा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

कुमार कुलदीप
टंडवा/चतरा:
टंडवा लूट कांड में शामिल आरोपी को 24 घंटे के अंदर टंडवा पुलिस ने 4 आरोपी की किया गिरफ्तार। दो हुए फरार जिसकी बहुत जल्द होगी गिरफ्तारी। बीते गुरुवार को संध्या 5:30 बजे भारत फाइनेंस के कर्मी को उक्त चोरों ने दिया घटना का अंजाम। फाइनेंस का लोन रिकवर कर लोट रहे सुनील कुमार बाउरी पिता गोविंद बाउरी ग्राम कटक थाना बालीडीह बोकारो निवासी को टंडवा प्रखंड क्षेत्र के राहम बाईपास रोड पर चोरों ने हथियार दिखाकर रियल मि कंपनी का मोबाइल फोन, सैमसंग कंपनी का टैब, थंब स्कैनर एवं मोटरसाइकिल का डिक्की तोड़कर उसमें रखे पैसे करीब 2 लाख 11 हजार रुपए की छिनतई कर आरोपी फरार हो गए। जिसके बाद भुक्तभोगी सुनील कुमार बाउरी के द्वारा टंडवा थाना में एक आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज कराई। इस कांड की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस कप्तान राकेश रंजन के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। इस छापेमारी टीम के द्वारा अपराधकर्मी लालू अंसारी उम्र 19 वर्ष पिता जाहिद अंसारी ग्राम बेलवाटांड थाना टंडवा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया एवं लालू के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कांड में संलिप्त तीन अभियुक्त रमेश ठाकुर उम्र 19 वर्ष पिता बंसी ठाकुर ग्राम पुरनी गोंदा थाना टंडवा, संजय गांझु उम्र 20 वर्ष पिता महावीर गांझु ग्राम पुरनी गोंदा थाना टंडवा एवं उमेश उरांव उम्र 25 वर्ष पिता कृष्ण उरांव ग्राम पुरनी गोंदा थाना टंडवा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत चतरा भेज दिया गया है फिलहाल अन्य दो फरार हैं। जिनके विरोध में टंडवा पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उक्त अपराधियों के पास से कांड में लूटे गए रियलमी कंपनी का 1 मोबाइल, एक देसी हथियार, एक जिंदा गोली, वादी के पास से लूटा हुआ 130210 रुपया पैसा, समेत कई सामान बरामद किए गए। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार यादव पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश हेंब्रम राजेश राम समेत सशस्त्र बल मौजूद थे।