लूट के प्रयास में 4 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो चौक पर लूट के प्रयास में शामिल अपराधियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त सूचना के आधार पर, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और छापामारी की गई। इस दौरान अपराधी अमित सिंह उर्फ गोड्डा को हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों एक देशी कट्टा, 0.315 बोर की 03 जिंदा गोलियां, टाटा इंडिगो कार, पैशन प्रो मोटरसाइकिल, 05 मोबाइल, 01 हेलमेट बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों अमित कुमार उर्फ गोड्डा (उम्र 34 वर्ष),राजकुमार सिंह उर्फ गोलू (उम्र 33 वर्ष), निखिल सिंह (उम्र 36 वर्ष), समीर श्रीवास्तव (उम्र 33 वर्ष),सभी बिहार के रहने वाले है। वर्तमान में थाना बरियातु, रांची में रहते है। पुलिस ने अपराधियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Spread the love