मॉडर्न पैथोलैब जांच घर का हुआ उद्घाटन

Ek Sandesh Live Health

Vishnu Laha

सिल्ली: सिल्ली स्टेडियम के समीप मॉडर्न पैथोलॉजी जांच घर का उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो के द्वारा किया गया। इस जांच घर में पेशाब, थायराइड, बलगम, बांझपन, हार्मोन, डायबिटीज, खून जांच समेत विभिन्न प्रकार के जांच अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा होगी। इस मौके पर डॉ प्रकाश महतो, संजय मेहता, उत्तम महतो, गौतम महतो, कमलेश महतो, ज्योति कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष बीना देवी, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक, जयपाल सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे। 

Spread the love