मृतक हवलदार के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे कुड़मी पुलिस परिवार के सदस्य

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

सोनाहातु: प्रखण्ड के हितजारा गांव के हवलदार शिवचरण महतो,‌ सिमडेगा जिलाबल का श्रावणी मेला देवघर में ड्यूटी के दौरान सड़क दुघर्टना में आकस्मिक निधन हो गया था। इस दु:ख की घड़ी में कुड़मि (महतो) पुलिस परिवार झारखण्ड के द्वारा उनके परिवार वालों को 40,000/- रुपये की सहयोग राशि देकर सांत्वना दिया कि हर एक परिस्थिति में कुड़मी (महतो) पुलिस परिवार झारखण्ड हर दुःख – सुख में आप लोगों के साथ खड़ा है। मौके पर समाज के गुलाब चन्द्र महतो, परमेश्वर महतो, सुधीर महतो, प्रदीप कुमार महतो, चन्द्रशेखर महतो, उमाकान्त महतो उपस्थित रहे।

Spread the love