Eksandeshlive Desk
सोनाहातु: प्रखण्ड के हितजारा गांव के हवलदार शिवचरण महतो, सिमडेगा जिलाबल का श्रावणी मेला देवघर में ड्यूटी के दौरान सड़क दुघर्टना में आकस्मिक निधन हो गया था। इस दु:ख की घड़ी में कुड़मि (महतो) पुलिस परिवार झारखण्ड के द्वारा उनके परिवार वालों को 40,000/- रुपये की सहयोग राशि देकर सांत्वना दिया कि हर एक परिस्थिति में कुड़मी (महतो) पुलिस परिवार झारखण्ड हर दुःख – सुख में आप लोगों के साथ खड़ा है। मौके पर समाज के गुलाब चन्द्र महतो, परमेश्वर महतो, सुधीर महतो, प्रदीप कुमार महतो, चन्द्रशेखर महतो, उमाकान्त महतो उपस्थित रहे।