मृतक के परिजनों से मिले विधायक प्रतिनिधि मारुफ, सरकारी सहायता मुहैया कराया जाएगा

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

उधवा/साहिबगंज : राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत के केवल टोला गांव के अरूण मंडल की गोड्डा में बीते 10 जनवरी को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही राजमहल विधायक प्रतिनिधि मारुफ उर्फ गुड्डू ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना और इस दुखद घटना को लेकर दुःख प्रकट किया। विधायक प्रतिनिधि ने सांसद की ओर से दस हजार और विधायक प्रतिनिधि की ओर से दस हजार रुपए प्रदान किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मारुफ उर्फ गुड्डू ने कहा कि प्रशासन की ओर से सरकारी सहायता हर हाल में मुहैया कराया जाएगा और उन्होंने आगे भी सहयोग करने की बात कही है। मौके पर नसीम अख्तर, कुंदन कुमार साहा, विश्वजीत मंडल, सुक्का शेख, मंजूर आलम ,दीप सिंह, अयुब शेख समेत अन्य मौजूद थे, जिन्होंने भी इस दुखद घटना पर दुःख प्रकट किया और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।