MUSTFA
मेसरा(रांची): ओरमांझी प्रखंड के ग्राम सदमा निवासी अनु देवी(45) की बीते दिनों आकस्मिक निधन हो गई थी। इस बात की खबर जैसे ही खिजरी विधायक राजेश कच्छप को हुई। उन्होंने अपने सलाहकार ओरमांझी निवासी रमेश उरांव के माध्यम से उक्त मृतक परिवार को दो बोरी चावल सहयोग के रूप में प्रदान किया गया। वहीं श्री उरांव द्घारा मृतक के स्वजनों को सांत्वना देते हुए यह कहा कि इस दुख की घड़ी में विधायक राजेश कच्छप समेत समस्त कांग्रेस परिवार आपके साथ हैं। आगे जीवन काल में भी हर तरह का मदद करने के लिए हम सभी सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान झिरगा पाहन, प्रेमनाथ मुंडा, बाबूलाल महली, रंथु उरांव, संजय उरांव, रौनक उरांव, नीतू कुमारी, प्रिया कुमारी, निहारिका कुमारी, सनी उरांव, अनूपा देवी, लाखों उरांव, महेंद्र उरांव, उमेश उरांव, कृष्ण उरांव आदि कई लोग मौजूद थे।