मैक्रों ने सेबेस्टियन लेकोर्नू को फिर से फ्रांस का प्रधानमंत्री नियुक्त किया

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार शाम को सेबेस्टियन लेकोर्नू को प्रधानमंत्री पद पर पुनः नियुक्त कर दिया। यह नियुक्ति सोमवार को उनके इस्तीफा स्वीकार करने के चार दिन बाद हुई। राष्ट्रपति भवन कार्यालय एलीसी पैलेस के यहां जारी बयान के मुताबिक लेकोर्नू को नई सरकार गठन का कार्य सौंपा गया है। इस बीच पुनः नियुक्ति के बाद, लेकोर्नू ने सोशल मीडिया पर कहा कि राजनीतिक संकट ने जनता की नाराजगी भड़काई और फ्रांस की छवि एवं हितों को नुकसान पहुंचाया है। इसे समाप्त होना चाहिए।

लेकोर्नू को नई सरकार बनाने में विपक्षी दलों के समर्थन की जरूरत : लेकोर्नू ने वादा किया कि वह साल के अंत तक फ्रांस के लिए बजट सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। गाैरतलब है कि लेकोर्नू ने सोमवार को इस्तीफा दिया था। ऐसा मैक्रों द्वारा उनकी नियुक्ति के महीना पूरा हाेने से भी कम समय और उनके द्वारा कैबिनेट की आंशिक सूची जारी करने के एक दिन बाद हुआ था। इस बीच मैक्रों का यह कदम फ्रांस की संसदीय अस्थिरता को दर्शाता है, जहां मैक्रों सरकार को बहुमत खोने के बाद बजट पारित करने में कठिनाई हो रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि लेकोर्नू को नई सरकार बनाने में विपक्षी दलों का समर्थन जुटाना होगा।

Spread the love