Eksandeshlive Desk
मैनचेस्टर : मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ के करीब पहुंच गया है। चौथे टेस्ट में पांचवें दिन के आखिरी सेशन का खेल चल रहा है और भारत ने 4 विकेट पर 386 रन बना लिए हैं। इस समय रवींद्र जडेजा (89) और वॉशिंगटन सुंदर (80) की जोड़ी क्रीज पर है। दोनों ने 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापसी करवाई। इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत भारत दूसरी पारी में अब तक 75 रनों की बढ़त बना चुका है। इससे पहले लंच तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। केएल राहुल 90 के स्कोर पर बेन स्टोक्स का शिकार बने, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने अपने करियर का 9वां और सीरीज का चौथा शुतक पूरा किया। गिल और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की।
गिल-राहुल बने टीम इंडिया के संकटमोचक : इससे पहले जब टीम इंडिया पारी की हार के खतरे से जूझ रही थी, तब शुभमन गिल और केएल राहुल ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को फिर से मुकाबले में वापस ला खड़ा किया। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 174 रन बना लिए थे, लेकिन अब भी 137 रन पीछे थे। चौथे दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने 544/7 से की और अपनी पहली पारी को 669 रन पर समेटा। कप्तान बेन स्टोक्स (141) ने टेस्ट करियर का 14वां शतक लगाया और 5 विकेट भी लिए। वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के पांचवें कप्तान बन गए हैं। स्टोक्स और ब्रायडन कार्स (47) की साझेदारी ने भारत पर दबाव और बढ़ा दिया। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा को चार विकेट मिले, जबकि जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर को दो-दो सफलता मिली। वहीं, अंशुल कम्बोज और मो. सिराज ने एक-एक विकेट चटकाए। भारत को पहली पारी में इंग्लैंड से 311 रनों का दबाव झेलना पड़ा। दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही, पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल शून्य पर आउट हुए और उनके तुरंत बाद साई सुदर्शन गोल्डन डक का शिकार बने। पहले ओवर में टीम का खाता भी नहीं खुला और उसके दो विकेट गिर गए थे। ऐसे समय में कप्तान शुभमन गिल को चौथे नंबर की बजाय पहले ही ओवर में बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला।