मैथिली भाषा की लिपि सिखाए जाने के लिए पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : नेपाल के जनकपुरधाम में मैथिली भाषा की लिपि सिखाए जाने के लिए एक पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन भव्यतापूर्वक हो गया है। जनकपुरधाम उपमहानगरपालिका के सहयोग से शहीद दुर्गानंद झा अनुसंधान व सेवा केंद्र ने मिथिलाक्षर लिपि लिखने पढ़ने के लिए पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया था।

केंद्र के अध्यक्ष शंभूनाथ झा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में स्वागत मंतव्य धीरेंद्र झा मैथिल ने दिया। कार्यक्रम का संचालन सरोज मिश्र ने किया। मिथिलाक्षर लिपि के संरक्षण और इसे व्यवहार में लाने के लिए निरंतर संघ सरकार और मधेश प्रदेश सरकार के सहयोग की आवश्यकता पर वक्ताओं ने जोर दिया। प्रशिक्षक गोपाल झा, परमेश झा, कुशेश्वर झा, मेहीलाल यादव आदि ने इस क्रम में अपने विचार प्रकट किए।

Spread the love