चर्चित माफिया अतीक अहमद पर 100 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज है, उसमें से सबसे ज्यादा चर्चा उमेश पाल अपहरण मामले की हुई. और इसी मामले में आज यानी 28 मार्च को अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा हुई है. इसके अलावा अभी अतीक पर 57 मामले में ट्रायल चल रहा है.
28 मार्च को एमपी-एमएलए कोर्ट नें उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद, दिनेश पासी, वकील खान और हनीफ को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने इस मामले में आशिक उर्फ मल्ली और एजाज़ अक्त को भगोड़ा घोषित किया है. इन दोनों के खिलाफ एनबीडब्लू जारी क्या गया है. सेक्शन 364 ए और 120 बी के तहत सभी को दोषी करार दिया गया है. सात अन्य आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है. साथ ही दोषियों को एक-एक लाख जुर्माना भी लगाया है.
अतीक पर 100 से ज्यादा मामले हैं दर्ज
मफिया अतीक का एक दौर में खौफ इतना था कि कई मामले में जज केस से किनारा कर लेते थें. कई मामले में गवाह नहीं मिलते थे. वैसे तो 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. 57 मामले पर ट्रायल चल रहा है लेकिन उमेश पाल अपहरण मामला पहला मामला रहा जिसमें अतीक को सजा हुई है.