मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

Crime Ek Sandesh Live In Depth

रेलवे ट्रैक पर हेडफोन लगाकर बात करना पड़ा महंगा

Eksandeshlive Desk

जलडेगा: भारतीय रेल के तरफ से आए दिन पोस्टर बैनर लगाकर यह कहा जाता है कि हैडफ़ोन लगाकर ट्रैक पार न करें। इसके बाबजूद आम लोग रेलवे की इस अपील को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में अब एक ताजा मामला जलडेगा के ओडगा से निकल कर सामने आया है। जहां हेडफोन लगाकर बात करना एक युवक को भारी पड़ गया। रेलवे ट्रैक पर बात कर रहे युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गयी।

मामले पर ओडगा ओपी प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि ओरगा रेलवे स्टेशन फाटक के पास ढेलसेरा में पोल संख्या 555/17 से 555/19 के बीच एक युवक की मालगाड़ी से कटकर मौत हो है। युवक की पहचान सीना कच्छप, पिता जलेश्वर कच्छप, उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है। युवक के साथ दो अन्य युवक जो रेलवे लाइन के नीचे खड़े होकर बात कर रहे थे उनके अनुसार मालगाड़ी हटिया से राउरकेला की ओर जा रही थी। हेडफोन लगाकर बात करने के कारण मृतक सीना कच्छप को हॉर्न का आवाज नहीं सुनाई दिया। जिसके कारण युवक को मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर क्षत विक्षत शव को एकत्रित कर के पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया।