मां और बेटी का शव बरामद, हत्या की आशंका

360° Crime Ek Sandesh Live

मृतिका के पिता ने ससुराल वाले पर दहेज के खातिर हत्या का लगाया आरोप

Kamesh Thakur

रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के साड़म गांव में सोमवार को मां और बेटी का शव बरामद हुआ है। मृतको की पहचान संगीता देवी और अनुष्का कुमारी के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। ग्रामीणों ने शव को देखकर हत्या की आशंका जतायी है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। महिला और उसकी बेटी के गले, आंख और चेहरे में चोट का निशान पाये गए हैं। महिला के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हत्या को आत्महत्या का रंग देने के उद्देश्य से शव को तालाब में फेंका गया।मृतिका के पति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

Spread the love