अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): मां की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि उसकी दुधमुंही दो वर्ष की बच्ची की मौत सांप काटने से हो गई है।प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत गोमे गांव में इस दिल दहला देने वाली घटना को जिसने भी सुना वो सन्न रह गया।
दरअसल गोमे गांव के रहने वाले बबलू शर्मा की पत्नी ललिता देवी जो कैंसर से पीड़ित थीं उनका निधन लगभग नौ दिन पहले पटना में इलाज के दौरान हो गया।परिवार में मातम का माहौल था। दसवें दिन जब ललिता देवी का दशकर्म संस्कार चल रहा था तभी एक और त्रासदी ने पूरे माहौल को झकझोर कर रख दिया।बबलू शर्मा की मात्र 2 वर्षीय दूधमुंही बेटी अपने तीन भाई-बहनों के साथ घर में चौकी पर सो रही थी कि उसी दौरान एक सांप ने उसे काट लिया। बच्ची की दादी ने बताया कि जब बच्ची जोर- जोर से रोने लगी तो परिवार के लोग दौड़े और देखा कि उसकी गर्दन पर सांप काटने का निशान है और पास में ही एक सांप पड़ा था।परिजन तत्काल बच्ची को प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चतरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश मासूम को बचाया नहीं जा सका और वह भी हमेशा के लिए परिवार को छोड़कर चली गई।बबलू शर्मा के तीन बच्चों में अब दो ही शेष रह गए हैं एक बेटा और एक बेटी। मां के गम में डूबे इस परिवार को एक और मासूम की मौत ने तोड़ कर रख दिया है।गांव और आसपास के लोग इस हृदयविदारक घटना से स्तब्ध हैं वहीं पूरे इलाके में शोक की लहर है।
