मां खरहरी की विशेष पूजा के साथ 04 नवंबर को जागरण कार्यक्रम होगी आयोजित

Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

गोड्डा: ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत मोपहाड़ी स्थित खरहरी माता मंदिर में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी आगामी चार नवंबर शनिवार को विशेष वार्षिक पूजा सह ज्योत जागरण कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा। मां खरहरी देवी धाम पर्यटन स्थल समिति के अध्यक्ष इग्नाशियस मुर्मू वरिष्ठ सदस्य शिव शंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार बीते 13 वर्षों से इस खरहरी मां के दरबार में चार नवंबर को दिन में विशेष वार्षिक पूजा होती आ रही है और रात्रि में ज्योत जागरण का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते आ रहा है। बताया कि कई वर्षों पूर्व ही झारखंड सरकार द्वारा इस खरहरी स्थान को पर्यटन स्थल का दर्जा दिया जा चुका है। समिति के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, गणमान्यों, शिक्षाविदों, बुजुर्गों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, समाज से जुड़े प्रभावशाली व्यक्तियों आदि के अथक प्रयास से इस माता खरहरी दरबार का विकास भी किया जा चुका है। कुछ संदर्यीकरण का भी कार्य हुआ है। लेकिन इस पर्यटन स्थल का अभी और सौंदयीकरण और विस्तार रूप से विकास होना भी अति आवश्यक है। बताया कि दिन में 10 बजे से खरहरी माता मंदिर में सामूहिक रूप से विशेष वार्षिक पूजा अर्चना प्रारंभ होगी। समिति के सामूहिक पूजा के बाद इलाके के श्रद्धालु बारी बारी से मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। मन्नतें मांगेंगे साथ ही साथ मन्नते पूर्ण होने वाले श्रद्धालू कथनानुसार चढ़ावा चढ़ाएंगे और दान देंगे। पूजा, आरती के बाद संध्या के समय श्रद्धालुओं के बीच सामूहिक रूप से इलाके व दूर दराज के हजारों श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद व अन्य प्रकार की भी प्रसाद वितरित की जाएगी। बताया गया की इस बार विश्व पटल पर प्रचलित राम मंदिर आदि धार्मिक स्थलों की तर्ज पर भव्य आरती का कार्यक्रम होगा। रात्रि में ज्योत जागरण के तहत पश्चिम बंगाल,छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के प्रचलित कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत संध्या में भक्ति, शक्ति जागरण की प्रस्तुति की जाएगी। प्रचलित कलाकार भक्ति गीत और नृत्य भी प्रस्तुत करेंगे।भक्ति गीतों पर ही विगत वर्षों की तरह रिकॉर्डिंग डांस भी होगा और उसी प्रकार श्रद्धालु ताली बजाकर झूमते भी नजर आएंगे। बताते चलें कि ऐसे तो इस खरहरी माता दरबार में वर्ष के प्रति दिनों पूजा पाठ होती रहती है। ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के साथ-साथ बगलगीर मेहरमा, बोआरीजोर, महागामा के साथ-साथ गोड्डा जिले के कई प्रखंड और पड़ोसी जिले साहिबगंज के मंडरो, बोरियो, बढ़हेट आदि प्रखंड और पड़ोसी राज्य बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती, कहलगांव सहित कई प्रखंडों के हजारों श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं। मन्नतें मांगते हैं बीच-बीच में मन्नते पूर्ण होने वाले श्रद्धालु इस खरहरी माता दरबार में अधिक मात्रा में फल, दूध, वस्त्र, आभूषण आदि पूजन सामग्री व अन्य सामग्री का चढ़ावा चढ़ाते हैं। सामूहिक रूप से प्रसाद भी वितरित करते हैं। प्रतिदिन सुबह शाम दर्जनों श्रद्धालु इस खरहरी माता दरबार में घूमने और मन को शांत करने के लिए भी आते रहते हैं।