Eksandeshlive Desk
चतरा: चतरा जिले के पत्थलगडा प्रखंड में स्थित प्रसिद्ध मां अष्टभुजी मंदिर मोरशेरवा पहाड़ी नावाडीह में दो दान पेटी को तोड़कर हजारों रुपए की चोरी की हो गई। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने मोरशेरवा पहाड़ी के नीचे में मेन गेट और पहाड़ी की चोटी में मां अष्टभुजी मंदिर के बरामदे में रखे स्टील की दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे नकदी की चोरी कर ली।
परिसर में विकास कुमार के पूजा दुकान से भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। सोमवार को मंदिर के पुजारी सुदामा पांडे जब पूजा अर्चना करने पहुंचे तो दान पेटी को टूटा हुआ पाया। इसकी सूचना उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति को दी। सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और वस्तुस्थिति से अवगत हुए। जिला परिषद सदस्य राम सेवक दांगी, मुखिया कंचन देवी, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, समाजसेवी रामचंद्र दांगी, मंदिर प्रबंधन समिति के रमेश ठाकुर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश दांगी, बिनोद दांगी, मुकेश कुशवाहा सहित पहुंचे। उन्होंने घटना काे अंजाम देनेवालों को चिन्हित कर दंडित करने की मांग की। इस घटना से वे आहत हैं। चोरी की सूचना पत्थलगडा पुलिस को भी दी गई है। इसके पहले भी महायज्ञ के दौरान दान पेटी को तोड़ने का प्रयास किया गया था। लोगों ने बताया कि महायज्ञ के बाद दोनों दान पेटी को नहीं खोला गया है। दान पेटी में हजारों रुपये का चढ़ावा हो सकता है। इस संबंध में देर शाम थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।