AMIT RANJAN
जलडेगा: जलडेगा प्रखंड के महावीर चौक कोनमेरला स्थित शिव-बजरंगबली मंदिर में वार्षिक उत्सव के अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ क्लश यात्रा के साथ शुरू किया गया। क्लश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने यजमान भोदो साहु सह धर्म पत्नी के अगुवाई में पुरोहित पंडित गदाधर दास, ईश्वर चंद्र दुबे आदि पुरोहितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ क्लश में जल भरकर जय श्री राम, जय बंजरग वली सहित अन्य जयघोष एवं भजन-कीर्तन करते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए यज्ञ स्थल पर स्थापित कर अधिवास पुजन करते हुए 24 घंटे का श्री हरि अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ किया गया। अखंड हरि कीर्तन में टिकरा, टुटीकेल, झपला, जोग बहार, केलुगा, जलडेगा, सावनाजारा, राम जड़ी, सारूबहार, तिलाईजारा, तरगा, बांसजोर, बलडेगा सहित कई अन्य कीर्तन मंडलियां भाग ले रहे हैं। सोमवार को अखंड हरिकीर्तन का समापन, हवन, नगर भ्रमण, पुर्णाहुती एवं भंडारा का आयोजन के साथ समापन किया जाएगा। कार्यक्रम में दुर्गा पूजा समिति, नवयुवक संघ के अलावे पंकज गुप्ता, सुनील कुमार साहु, मुकेश कुमार साहु, गोविंद दुबे, प्रदीप सिंह, संजु साहु, शिवम् द्विवेदी, निशांत दुबे, गोविंद द्विवेदी, अमीन ठाकुर, लालधारी नाग, गौरांगो दुबे, रंजीत साहु, जगत नाग, राहुल कुमार नाग, दिलीप कुमार साहु, पोमित नाग सहित स्थानीय लोगों का सहारणीय योगदान रहा है।