मंदिर परिसर से मांस दुकान को कराया बंद

360° Ek Sandesh Live In Depth

चौक-चौराहें में अवैध अतिक्रमित दुकानदारों पर होगी कार्रवाईः सुनील तिवारी

Mukesh Sharma
नामकुम:
नामकुम पुलिस अतिक्रमण को लेकर नामकुम सदाबहार चौक सहित जगहों पर विशेष अभियान चलाया। नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने मंदिर परिसर से सटे हुए मांस, शराब दुकानदारों व अवैध रूप से अतिक्रमित दुकानदारों अतिक्रमण हटाने का सख्त निर्देश दिया। तत्काल नहीं हटाने पर कोर्ट व सरकार के नियमनुसार सभी पर कार्रवाई करने किया जाएगा। इस बुधवार को संब इंस्पेक्टर धीरज कुमार अपनी टीम सहित सदाबहार चौक स्थित दुर्गा मंदिर से सटे हुए मांस दुकानदार को लिखित आदेश देते हुए तत्काल बंद कराया गया। वहीं जो भी अतिक्रमित दुकानदारों को हिदायत देते हुए सड़क से दस फीट की दूरी पीछे जाने का निर्देश दिया गया। पुलिस के द्वारा अतिक्रमण के विरोध कार्रवाई पर सदाबहार चौक दुर्गा मंदिर श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के सचिव मनोज ठाकुर, कोषाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सदाबहार चौक के समीप मंदिर परिसर से सटे सैकड़ों की संख्या में अवैध रूप निर्माण कर दुकान संचालित किया गया, इसे अविलंब हटाया जाना चाहिए।