मंदिर समिति एवं प्रशासन की सामुहिक भागीदारी से सौहार्दपूर्ण वतावरण में रामनवमी मेला संपन्न

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: आराध्य प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर इचाक प्रखण्ड स्थित चम्पेश्वरी मंदिर प्रांगण में चम्पेश्वरी रामनवमी मेला महासमिति द्वारा भव्य रामनवमी मेला का आयोजन किया गया। इसमें इचाक प्रखण्ड के ग्यारह गांव के अखाड़ा धारियों ने जुलुस का शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें नावाडीह, रहिय, कलवारा बांध, पूर्णिबंध सहित अन्य गांव द्वारा मेला के दौरान जुलुस का प्रदर्शन किया गया। जुलुस में रामभक्तों ने भक्ति गीतों पर खुब झूमे तथा पारंपरिक ढोल नगाड़ों एवं अस्त्र शस्त्र के साथ एक से बढ़कर एक करतब दिखाया। चम्पेश्वरी रामनवमी मेला महासमिति एवं स्थानीय प्रशासन तथा जनप्रतिनिधि भी पूरी व्यवस्था को बनाने में जुटी रही। मेला परिसर में आकार्षक झुला एवं खानपान की वस्तुएं उपलब्ध रही जहां हजारों- हजार की संख्या में श्रद्धालुओं का आकार्षक का केंद्र बना।

रामभक्तों ने अपने कला- कौशल से मेला को भव्यता प्रदान किया। ढोल- ताशा एवं प्रभु श्रीराम के गीतों पर रामभक्तों ने झुमकर जन्मोत्सव को बेहद ही खास बना दिया। हजारीबाग जिले एवं सुदुर्वती ग्रामीणों का मेला में रामभक्तो का हुजूम उमड़ा। अखाड़ा धारियों के द्वारा बेहतर कला कौशल दिखाने पर मंदिर समिति के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया तथा सभी रामभक्तों ने भगवान श्रीराम के आदर्शों का अनुपालन कर उत्साह, आपसी भाईचारी एवं शांति से रामनवमी का पर्व मनाने का संकल्प लिया। मंदिर समिति के द्वारा पूरे मंदिर परिसर को भव्य दूधिया रोशनी से सजाया गया था तथा आने वाले श्रद्धालुओं को माता के दर्शन में कोई कठिनाई ना इसका पूरा प्रबन्ध किया गया था तथा कार्यकर्ता भीड़ को व्यवस्थित करने में लगे रहे। प्रभु श्रीराम के भक्ति गीतों से क्षेत्र गुलज़ार हुआ तथा जय श्री राम के उद्घोष से संपूर्ण क्षेत्र गुंजयमान हुआ। बताते चलें की चम्पेश्वरी रामनवमी मेला चंपानगर नावाडीह का इतिहास लगभग पांच सौ वर्षों से अधिक पुराना है तथा कहा जाता है की महाभारत काल से इस परिसर में आयोजन होता था

जबकि अंग्रेजों के समय में भी यहां रामनवमी मेला की परंपरा अनवरत जारी है। मौके पर इचाक प्रखण्ड के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्थानीय मुखिया , अर्जुन उपाध्याय, भास्कर उपाध्याय, शिवशंकर गोप, मार्कण्डेय उपाध्याय, बसंत राम पुरुषोत्तम उपाध्याय, बालेश्वर गोप, सहित मंदिर समिति के बिनोद यादव सतीश उपाध्याय, कोलेश्वर गोप ,विजय यादव, मनोज यादव, प्रमोद यादव,सरोज राम, प्रदीप यादव, प्रेम दास, राहुल सोनी, चूरन गोप,कार्तिक उपाध्याय, प्रकाश रजक, संदीप यादव, मोहन यादव, जागेश्वर साव, चौकीदार रामेश्वर पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Spread the love