Eksandeshlive Desk
रामगढ़ : झारखंड विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। पूरे झारखंड में आजसू का झंडा मांडू विधानसभा सीट से निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने फहराया है। वे इकलौते विधायक वर्तमान समय में रहेंगे जो विधानसभा में पार्टी का नेतृत्व करेंगे।
शपथ लेने से पहले ही निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने रविवार को एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के लिए अपनी सीट खाली करने का फैसला किया है। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो को एक पत्र लिखा और कहा है कि वे उनके लिए मांडू विधानसभा सीट खाली करेंगे। साथ ही उन्हें जिताकर विधानसभा भेजेंगे। इस पर अब आखिरी फैसला सुदेश महतो लेंगे।