मांडर इलाके मे गोलीबारी करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

भाई की हत्या का बदला लेने के उदेश्य से की थी गोलीबारी

Kamesh Thakur

रांची: मांडर थाना क्षेत्र के टांगरबसली स्टेशन के पास सोमवार की रात 08 बजे अज्ञात अपराधियों ने नबी हुसैन अंसारी नामक व्यक्ति को गोली मारीकर जख्मी कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाला आरोपी नौशाद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी हथियार, एक मैगजीन और एक जिंदा गोली बरामद किया हैं।
ग्रामीण एसपी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सोमवार की आठ बजे माण्डर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा नबी हुसैन अंसारी ग्राम चचकोपी थाना बेड़ो रांची को टांगरबसली स्टेशन के पास गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। सूचना प्राप्त होते ही माण्डर थाना तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि नबी हुसैन अंसारी के पेट में गोली लगा हैं जिसे स्थानीय लोगों के मदद से ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा जख्मी के परिजनों से आवश्यक पूछताछ के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल अभियुक्त नौशाद अंसारी के छिपने के कई संभावित स्थनों पर छापामारी कि गई। छापामारी के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि अपराधकर्मी नौशाद अंसारी माण्डर थानान्तर्गत नारो स्थित एन०एच-75 पर बने पुल के नीचे छुपा हुआ है।

्गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी दल ने घेराबंदी कर गोलीबारी में शामिल अभियुक्त नौशाद अंसारी को घटना घटित होने के महज 08 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद अंसारी के तलाशी लेने पर घटना में प्रयुक्त मैंगजीन युक्त पिस्तौल, गोली सहित एक 315 बोर का देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अभियुक्त नौशाद अंसारी से घटना के संबंध में पूछताछ में बताया कि 31 दिसम्बर 23 को नबी हुसैन अंसारी एवं अन्य के द्वारा इनकें भाई को लाठी-डंडा से मारपीट कर हत्या कर दिया गया था तथा इनके खिलाफ भी अभियुक्तगण के द्वारा हत्या का साजिश रचा जा रहा था। इसी केस में 20 जूलाई 25 को गवाही था। न्यायालय के कार्य उपरांत लौटने के क्रम में अपने भाई की हत्या का बदला लेने के उदेश्य से इनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया।

Spread the love