रांची: मांडर कॉलेज, रांची में आज झारखंड छात्र मुक्ति मोर्चा छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष मो हमजा, कोशाध्यक्ष रॉकी शाह, सचिव शीतल मिंज और उपाध्यक्ष माज़ अंसारी के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गामा तिग्गा और परीक्षा नियंत्रक डॉ. किशोरी प्रसाद शाही को दिया गया।
ज्ञापन में कॉलेज में शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग प्रमुखता से रखी गई है, खासकर उर्दू और नागपुरी के शिक्षकों की अनुपलब्धता पर विशेष जोर दिया गया है। इसके अलावा, कॉपी जांच में परेशानी और कॉलेज में अन्य समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया गया है।
कॉलेज में ग्रेजुएशन और पीजी में करीब 52 से अधिक छात्र-छात्राएं हैं, जबकि प्रधान अध्यापक की कुल स्वीकृत पद 63 है, जिसमें 11 अस्थाई और 9 अनुबंध को मिलाकर कुल 20 ही कार्यरत हैं और 45 पद खाली हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में झारखंड छात्र मुक्ति मोर्चा छात्र संघ के पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ता छात्र मौजूद थे। कॉलेज के प्रिंसिपल और परीक्षा नियंत्रक ने ज्ञापन पत्र को स्वीकार किया और छात्रों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन छात्रों की समस्याओं के समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।