– खेल प्रेमियों में उत्साह की लहर, 16 टीमें लेंगी हिस्सा, विजेता को मिलेगा तीन लाख रुपये नकद और उप विजेता को मिलेगा 2.21 लाख
-इस बार टूर्नामेंट में उड़ीसा, पश्चिम बंगाल की टीमें भी होंगी शामिल
मांडर: शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब, बूढ़ाखुखरा, (मांडर) के संयुक्त तत्वावधान में छह दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन 31 अगस्त को दिन के 10 बजे से होगा। खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो और मो शाकिब ने बताया कि रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बूढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि इस बार टूर्नामेंट में झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा राउरकेला, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल की भी हिस्सा ले रहीं हैं। फ्रांसिस जेवियर खलखो और मो. शाकिब ने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता टीम को तीन लाख रुपये नकद और एक बड़ी ट्रॉफी तथा उपविजेता को 2.21 लाख रुपये नकद और बड़ी ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। वहीं तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करनेवाली टीमों को क्रमशः 51-51 हजार रुपये नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में 31 अगस्त को उद्घाटन मैच सहित कुल तीन मैच खेले जाएंगे। वहीं पांच सितंबर को फाइनल के अतिरिक्त महिलाओं का एक फैंसी जिला स्तरीय मैच होगा।
