मांडर में पीसीसी पथ निर्माण का शुभारंभ,मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया उद्घाटन

360° Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को मांडर प्रखंड के ग्राम मंदरों में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। मंत्री ने मौके पर फीता काटकर विधिवत कार्य का उद्घाटन किया और गांव को विकास की नई सौगात दी।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सड़क गांव के विकास की आधारशिला होती है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह नव-निर्मित पीसीसी (कंक्रीट) पथ न केवल गांव को मुख्यधारा से जोड़ेगा, बल्कि इससे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को आवागमन में बहुत सुविधा होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र में शिक्षा और स्थानीय विकास को बढ़ावा मिलेगा।

पथ निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। उपस्थित ग्रामीणों ने गर्मजोशी से मंत्री का स्वागत किया और लंबे समय से प्रतीक्षित विकास कार्य शुरू होने पर खुशी व्यक्त की। इस महत्वपूर्ण अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रखंड पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Spread the love