sunil Verma
रांची: मांडर महाविद्यालय में अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के सदस्यों ने मांडर महाविद्यालय मे सुभम गुप्ता, अफजल खान, सहिश अंसारी, अनिका वर्मा के नेतृत्व मे सदस्यता अभियान चलाया गया। मांडर महाविद्यालय के छात्र आजसू के वरीय उपाध्यक्ष सुभम गुप्ता ने कहा की छात्र आजसू हमेशा विश्वविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं की समस्याओं को ले मुखर रहती है, एवं छात्र-छात्राओं के हित हित में हमेशा कार्य करती है जिसके फल स्वरुप छात्र-छात्राओं का झुका छात्र आजसू की ओर बढ़ रहा है। छत्र आजसू के मांडर महाविद्यालय इकाई के अफजल खान ने कहा विगत 2 वर्षों से छात्र आजसू के सदस्यों द्वारा रांची विश्वविद्यालय एवं मांडर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की समस्या को लेकर मुखर रही है विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रशासन के मनमानी की खिलाफ आवाज उठाकर छात्र आजसू ने एक अलग पहचान बनाई है । आज के सदस्यता अभियान में लगभग 250 छात्र छात्राओं को अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का सदस्य बनाया गया।
