मांडर प्रखंड के मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की सुनिश्चितता को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण

States

Eksandeshlive Desk

रांची । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा आज 05 अप्रैल को जिला में मतदान केंद्रों पर पेयजल/शौचालय/बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निमित्त मांडर प्रखंड के मतदान केंद्र एवं लोकसभा चुनाव 2024 शांति पूर्ण मतदान कराने को लेकर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के आवासन को लेकर बनाए जा रहें बेस कैंप भौतिक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान अनुभाजन पदाधिकारी रांची, श्रीमती मोनी कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी मांडर, श्री मनोरंजन कुमार, थाना प्रभारी मांडर एवं सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा मतदान बूथों पर पेयजल/शौचालय/बिजली आदि की सुनिश्चितता को लेकर सभी सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देश का पालन सुनिश्चित हो तथा मतदान केंद्रों में साफ-सफाई पेय जल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, मतदान केंद्रों में बिजली की वैकल्पिक कराने, विद्यालयों में न्यूनतम मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं इसे ससमय पूरा कराने का निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा मतदान बूथों पर निरीक्षण क्रम में बूथों पर सारें जरुरी व्यवस्थाओं को देखते हुए कहा की चुनाव के समय जो भी फ़ोर्स यहाँ रुके उनके लिए बूथों पर जरुरी सभी आवश्यक सेवा सुनिश्चित रूप से होना चाहिए। ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या बूथों पर रहने के दौरान ना हो। इसलिए सभी सम्बंधित अधिकारी यह पहले से ये देख ले की बूथों पर सभी आवश्यक सेवा ससमय उपलब्ध रहें।

Spread the love