by sunil
रांची : नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने मुख्यमंत्री के स्तर से रविवार को शुरू की गई मंईयां योजना पर सवाल किया है। एक्स पर सवाल करते कहा कि मुख्यमंत्री पाकुड़ के गायबथान में मुख्यमंत्री मंईयां योजना की शुरूआत करने गए थे। पर विडंबना देखिए कि वहीं के जिस होपनी मरांडी, दांदु हेंबरम,रानी मुर्मू की जमीन बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा लूट ली गई थी, उसे नहीं लौटाया। झामुमो-कांग्रेस ने गरीबों को 72,000 सालाना देने का वादा किया था। हेमंत सोरेन के झूठे वादे की थोड़ी भरपाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट ने मुख्यमंत्री बहन-बेटी माई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना पर अपनी मुहर लगाई थी। अमर के अनुसार हेमंत सरकार के बैनरों व योजनाओं से चंपाई सोरेन का नाम व निशान गायब है। फिर जेल से बाहर निकले हेमंत सोरेन ने सत्ता हथियाने का खेल शुरू किया। दूसरों के किए गए कार्यों पर क्रेडिट लेना और पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा दिए गए नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटने में मुख्यमंत्री हेमंत पारंगत प्राप्त हैं।