ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटम जिला प्रशासन और कंपनी करें त्रिपक्षीय वार्ता।
बडकागांव : चेपाकला पंचायत के ग्राम जुगरा में दिनांक 06/01/2025 शिव मंदिर प्रांगन में एक महापंचायत आयोजीत किया गया था l जिसमें ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि वे सभी अपने बच्चे के भविष्य के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे। एक साथ सभी ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि पुरे जुगरा गाँव को एक साथ एक जगह उठाकर शहर के नजदीक कही बसाया जाय, सभी नौजवानों को जिनका उम्र अभी 18 साल हुआ है उन्हें भी एकल परिवार मानकर विस्थापन की सुविधाएं दिया जाए, विस्थापन के लिए पूर्व निर्धारिक डेट 17 मई 2016 से हटाकर जब हमें विस्थापित किया जा रहा है तब का डेट किया जाए l ग्रामीणों ने इन सारे समस्याओं के निवारण हेतू एक एक जुट रहने का निर्णय लिया l सभी ने एक स्वर ने इन सारे समस्याओं से लड़ने के लिए अपनी आवाज बुलंद किया l सभी ग्रामीण /रैयत ने कहा कि जबतक इन मुद्दों पर त्रिपक्षीय वार्ता नहीं की जाती तबतक कोई भी व्यक्ति घर की नापी नहीं कराएंगे। लोगो का कहना है कि ये हमारी अंतिम घड़ी है, हमें हमारे हक़ और हमारे परिवार को न छीना जाए , जब तक जमीन की रेट और विस्थापन की डेट फ़िक्स नहीं हो जाता तबतक चुप नहीं रहेंगे , आगे भी लड़ाई को जारी रखेंगे l मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में रामदुलार साव, हेमराज कुमार साव, अमित कुमार गुप्ता, वकील राणा, रोहित, कैलाश साव, टीभर राम, सुरेन्द्र राम ,अरुण राम, समेत हजारो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे