मणिपुर में 4.3 और मेघालय में 4.0 तीव्रता के भूकंप, पश्चिम बंगाल में भी लगे झटके

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

इंफाल/शिलांग/कोलकाता : म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद आफ्टर शॉक वेब के तहत भारत में भी भूकंप के झटके लगे हैं। मणिपुर और मेघालय में भी शुक्रवार काे मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन भूकंप से हुए नुकसान की अभी तक काेई जानकारी नहीं मिली है। मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स जिले में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई, जबकि मणिपुर के कामजोंग जिले में 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप के झटके कोलकाता, दक्षिण 24 परगना और उसके आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यहां किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

भारतीय सिस्मोलॉजी विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को मणिपुर राज्य के कामजोंग जिले में दोपहर बाद 1 बजकर 29 मिनट 55 सेकेंड पर भूकंप महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 महसूस की गयी। इस भूकंप का एपीक सेंटर 24.96 उत्तरी अक्षांश तथा 94.69 पूर्वी देशांत्तर पर जमीन के 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। इसके अलावा मेघालय राज्य के ईस्ट गारो हिल्स जिले में 01 बजकर 03 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता को रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज किया गया। भूकंप का एपीक सेंटर 25.57 उत्तरी अक्षांश तथा 90.58 पूर्वी देशांत्तर पर जमीन के नीचे 5 किलोमीटर नीचे बताया गया है। दरअसल, शुक्रवार काे भारत के मेघालय और मणिपुर में आए भूकंप से पहले और बाद में पड़ोसी देश म्यांमार में लगभग चार घंटे में छह बार भूकंप के झटके लगे हैं। जिसमें दो बार की तीव्रता 7 या 7 से अधिक दर्ज की गयी है। भारतीय सिस्मोलॉजी विज्ञान केंद्र के अनुसार पड़ोसी देश म्यांमार में सबसे पहला झटका 11.50 मिनट पर 7.5 तीव्रता का था। इसके बाद 12.02 मिनट पर 7.0 तीव्रता का, 12.57 मिनट पर 5.0 तीव्रता का, फिर 1.07 पर 4.9 तीव्रता का, 2.48 मिनट पर 4.4 तीव्रता और 3.25 पर 4.3 तीव्रता का छठा झटका महसूस किया।

Spread the love