मंत्री भोक्ता जो कहते हैं वो करते हैं: ग्रामीण

360° Ek Sandesh Live Politics States

पुल पुलिया के अलावे प्रखंड में लगभग दर्जन भर कालीकरण पथ निर्माण का मिला तोफा

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा):
प्रखंड के सिदकी, सिजुआ, एघारा, डुमरवार तथा हुमाजांघ पंचायत के ग्रामीणों ने मांग के अनुरूप संबंधित नदियों पर पुल निर्माण प्रक्रिया शुरू होने पर श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता के प्रति आभार व्यक्त किया है। लोगों में सबसे ज्यादा खुशी इस बात को लेकर है की मंत्री श्री भोक्ता जिस तरह से सप्ताह पन्द्रह दिन पहले हीं लोगों की समस्या से अवगत हुए और तुरंत हीं इसे संज्ञान में लेते हुए पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई। इससे लोगों में अपार हर्ष और खुशी का माहौल है। इसके अलावे मंत्री श्री भोक्ता प्रतापपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लोगों के आवागमन सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से दर्जन भर से ज्यादा सड़कों के निर्माण हेतु अनुशंसा की है ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य सड़क से जोड़ा जाए साथ हीं वहां निवास करने वाले लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य आवागमन आदि जैसी बुनियादी सुविधा मिल सके।
ग्रामीणों का कहना है की प्रायः आज तक यही देखा गया था की चुनाव पूर्व नेता मंत्री सांसद खूब वादे करते थे। सड़क निर्माण पुल निर्माण आदि–आदि की खूब घोषणाएं होती थी। परंतु चुनाव संपन्न होते हीं जनता से किए गए वादे “रात गई तो बात गई” वाली कहावत जैसी हो जाती थी। बताते चलें की कुछ दिन पूर्व हीं मंत्री श्री भोक्ता के प्रतापपुर आगमन पर विभिन्न पंचायत के लोगों के द्वारा संबंधित नदी पर पुल नही बनने से हो रही समस्या से अवगत कराया गया था तथा पुल की मांग की गई थी साथ हीं सुदूरवर्ती गांव टोलों में रहने वाले लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने में तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य सुविधा जैसी बुनियादी जरूरत पहुंचाने के लिए सड़क का अभाव होने की बात कही गई थी। जिसपर मंत्री श्री भोक्ता ने त्वरित संज्ञान लेते हुए लोगों को बहुत जल्द मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के अंतर्गत पुल निर्माण का आश्वासन दिया था। साथ हीं प्रखंड में सड़कों का जाल बिछाने की बात कही थी। इसी के तहत माननीय मंत्री के पत्रांक 617, दिनांक 06.10.2023 के आलोक में ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल चतरा से मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजनान्तर्गत सिदकी पंचायत के ग्राम सिंदुरिया नदी पर पुल निर्माण, सिजूआ पंचायत के ग्राम कठौंन में अमझर नदी पर पुल निर्माण, एघारा पंचायत के एघारा– पलामू मुख्य पथ पर एघारा नदी पर पुल निर्माण, डुमरवार –बरुरा पथ में अमझर नदी पर पुल निर्माण तथा हुमाजांघ पंचायत के धोई नदी पर पुल निर्माण हेतु फिजीबिलिटी रिपोर्ट मांगी गई थी। जिसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग के द्वारा सर्वे करने के पश्चात ग्रामीण कार्य विभाग रांची को भेज दी गई है। हालांकि मंत्री श्री भोक्ता द्वारा अनुशंसा की गई पांच पुलों में से सिदकी पंचायत के सिंदुरिया नदी पर पहुंच पथ नही होने की वजह से फिलहाल वहां पुल निर्माण संभव नही होने की रिपोर्ट भेजी गई है वहीं एघारा– पलामू मुख्य पथ पर एघारा नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से पहले हीं स्वीकृत की जा चुकी है। वहीं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पथ निर्माण की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो जाएगी। इस संबंध में मंत्री श्री भोक्ता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की हेमंत सरकार सभी बुनियादी जरूरतों पर लगातार काम कर रही है। सड़क, पुल पुलिया , स्कूल ,अस्पताल जैसे सभी बुनियादी चीजों को सुदृढ़ करने के साथ हमारी सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी के अलावे बेरोजगार युवक युवतियों को कई प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त कराकर विभिन्न कंपनियों तथा संस्थानों में नियोजित करने का भी कार्य कर रही है।