मंत्री ने गोल्ड मेडलिस्ट तीरंदाज मैकलीन बारी को दिया आधुनिक धनुष

Sports

Eksandeshlive Desk

पश्चिम सिंहभूम : जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए राज्य के मंत्री दीपक बिरुवा ने सोमवार को गोल्ड मेडलिस्ट तीरंदाज मैकलीन बारी को टॉप मॉडल का आधुनिक धनुष भेंट किया। इसके साथ ही उन्हें विगत तीन वर्षों से लंबित कैश अवार्ड भी प्रदान किया गया। मैकलीन बारी ने वर्ष 2021 में देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित 41वें एनटीपीसी जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में व्यक्तिगत और टीम इवेंट दोनों में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य और जिले का नाम रौशन किया था। बावजूद इसके, उन्हें तीन वर्षों से प्रोत्साहन स्वरूप मिलने वाला कैश अवार्ड नहीं मिला था, जिससे वे काफी निराश थे।

इस मामले को लेकर उन्होंने मंत्री दीपक बिरुवा से संपर्क किया। मंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग और राज्य के खेल मंत्री से वार्ता की। इसके बाद लंबित प्रकरण को प्राथमिकता में लेते हुए न सिर्फ कैश अवार्ड की स्वीकृति दी गई, बल्कि डीएमएफटी फंड से 5.5 रुपये लाख की लागत वाला आधुनिक तीरंदाजी किट भी मुहैया कराया गया। धनुष सौंपने के अवसर पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा, “हमारे राज्य की प्रतिभाएं देशभर में अपना परचम लहरा रही हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि ऐसे खिलाड़ियों को हर जरूरी संसाधन और प्रोत्साहन उपलब्ध कराए जाएं। मैकलीन बारी जैसे युवा खिलाड़ियों को देखकर गर्व होता है। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। मैकलीन बारी ने भी मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके खेल जीवन को नई ऊर्जा देगा और वे आने वाले समय में देश और राज्य का नाम और ऊंचा करने का प्रयास करेंगे।

Spread the love