मंत्री ने नगर परिषद चाईबासा की 21 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

Politics

Eksandeshlive Desk

पश्चिमी सिंहभूम : जिले में नगर परिषद चाईबासा की ओर से संचालित विभिन्न विकास की 21 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में झारखंड सरकार के भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरूआ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थेे। माैके पर मंत्री ने नगर परिषद की कुल 21 योजनाओं का शिलान्यास किया, वहीं सदर थाना परिसर में नवनिर्मित 10 सीटर शौचालय का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद चाईबासा की प्रशासक संतोषनी मुर्मू ने मंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं की कुल प्राक्कलित राशि लगभग 5 करोड़ 58 लाख रुपये है।

इस अवसर पर मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि राज्य सरकार विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने कहा कि चाईबासा शहर में एक साथ 20 विकास योजनाओं का शिलान्यास होना शहर के लिए बड़ी उपलब्धि है। इन योजनाओं से शहर की सड़कों, नालियों, सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं में सुधार होगा, जिससे लोगों के जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। नगर परिषद की ओर से जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण, विभिन्न वार्डों में सड़क कालीकरण, पीसीसी सड़क निर्माण, आरसीसी नाली निर्माण और नागरिक सुविधा से जुड़े कई कार्य शामिल हैं। ये योजनाएं 14वें वित्त आयोग, 15वें वित्त आयोग और शहरी परिवहन मद के अंतर्गत संचालित की जा रही हैं। कार्यक्रम में पुलिस एसोसिएशन चाईबासा के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष, मंत्री के आप्त सचिव, नगर परिषद के पदाधिकारी, कर्मचारी और सभी संवेदक उपस्थित थे।

Spread the love