मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने लगाया जनता दरबार

360° Ek Sandesh Live Politics

sunil
रांची: झारखंड प्रदेश कार्यालय में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री सह कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने जनता दरबार लगाया। जिसमें पहुंचे आम जनों की समस्याओं के निवारण के लिए जन सुनवाई की। गुरुवार को राज्य के अलग-अलग क्षेत्र से 73 फरियादी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। आज की जन सुनवाई में ज्यादातर मामले मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने, आवेदन के बाद भी वृद्धा-विधवा पेंशन नहीं मिलने से हो रही परेशानी, बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को हजारों- लाखों की राशि बिजली बिल में भेज दिए जाने से लेकर जातीय-आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी जैसी शिकायत लेकर कृषिमंत्री के पास पहुंचे थे। पलामू से आये संतोष जायसवाल ने राज्य और पलामू में यूरिया खाद की हो रही कालाबाजारी पर रोक लगाने एवं अन्नदाताओं के लिए यूरिया की उपलब्धता वाजिब दाम पर करवाने की फरियाद कृषि मंत्री से की। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निवारण का भरोसा भी दिया। जन सुनवाई के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने माना कि राज्य में मांग के अनुसार यूरिया खाद की उपलब्धता में कमी है इसके लिए विभाग अपने स्तर से प्रयास भी कर रहा है। इसके साथ साथ यह भी रिपोर्ट मिल रही है कि खासकर पलामू जिला में उर्वरक की कालाबाजारी के लिए अवैध तरीके से स्टोर भी किया जा रहा है । पूर्व में ऐसे कृत्य करते पाए गए चार उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का लाइसेंस रद्द कर सील किया गया। मंत्री ने कहा कि किसानों को हो रही उर्वरक की समस्या का समाधान करने के लिए जहां केंद्रीय कृषि मंत्री से झारखंड को यूरिया का कोटा बढ़ाने की मांग की ह। वहीं 22 अगस्त को राज्य के करीब 200 थोक उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक भी होगी।

Spread the love