मानव तस्करी की शिकार हुई दो नाबालिग दिल्ली से रेस्क्यू

Crime

Eksandeshlive Desk

खूंटी : जिले के अड़की थाना क्षेत्र की दो नाबालिग लड़कियों का रविवार को दिल्ली के नेबसराय थाना क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया। जानकारी के अनुसार उक्त दोनों लड़कियों को अच्छे काम का लालच देकर मानव तस्कर दिल्ली ले गए थे। दिल्ली में प्लेसमेंट एजेंसी वाले उन्हें दाई का काम करने के लिए अन्यत्र भेजने वाले थे। इसकी भनक लगते ही दोनों नाबालिग लड़कियां किसी प्रकार तस्करों के चंगुल से छूटकर भागने में सफल रही और एक लड़की ने अपने मोबाइल से इसकी सूचना झारखंड भवन के टोल फ्री नंबर पर देते हुए मदद की गुहार लगाई।

सूचना मिलते ही नोडल ऑफिसर नचिकेता ने परामर्शी निर्मल खलखो, मिशन मुक्ति फाउंडेशन के सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह और रेस्क्यू फाउंडेशन के अक्षय कुमार पांडे के साथ मिलकर पीड़िताओं के रेस्क्यू के प्रयास में जुट गई। पीड़िताओं के मोबाइल फोन का लाइव लोकेशन दिल्ली के नेबसराय थाना क्षेत्र में मिलने पर नेबसराय थाना पुलिस के सहयोग से पीड़िताओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। इस बीच पीड़िताओं को दिल्ली से खूंटी लाने और अग्रतर कार्रवाई के लिए उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर एक रेस्क्यू टीम खूंटी से दिल्ली रवाना हो गई है। टीम में बाल संरक्षण पदाधिकारी मो. अल्ताफ खान, महिला थाना प्रभारी फूलमनी टोप्पो, एएसआई रमजानुल हक, आरक्षी प्रिया कुमारी आदि शामिल हैं।

Spread the love