शिव कुमार तिवारी
चतरा.: भूमि विवाद के मारपीट में घायल सदर थाना क्षेत्र के कारी मोकतमा गांव निवासी रविंद्र भोगता (30) पिता ईश्वर सिंह की मौत रांची रिम्स में ईलाज के दौरान शुक्रवार की शाम हो गयी. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा. गांव में शव को आते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. शव देखने पहुंचे आसपास के लोगो के आंखो में आंसू भर गये. माहौल गमगीन हो गया. जानकारी के अनुसार सात सितंबर को आमुकातु स्कूल के पास भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई थी. जिसमें एक पक्ष के रविंद्र भोगता व सुरेश भोगता गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनो चतरा आ रहे थे, इस दौरान हेरू नदी के पास दुघर्टनाग्रस्त हो गया. सदर पुलिस ने हेरू डैम के पास से दोनो को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां दोनो की स्थिति गंभीर देख रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां ईलाज के दौरान रविंद्र की मौत हो गयी. वहीं सुरेश का ईलाज चल रहा हैं. रविंद्र के परिजनो ने रांची के बारियातु थाना में आवेदन देकर दो लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. जिसमें गांव के ही लखन भोगता व उपेंद्र भोगता शामिल हैं. परिजनो ने पुलिस से उक्त दोनो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.