Eksandeshlive Desk
लातेहार: मंगलवार की रात में सदर प्रखंड के पांडेयपूरा ग्राम में दो पक्षों के बीच में मारपीट की घटना हुआ था। इस घटना में दोनों ओर से सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया
था इस मामले में दोनों पक्ष से पांच लोगों को गिरफ्तार कर के गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में थाना कांड संख्या 187/25 के नामदज अभियुक्त उज्जवल गुप्ता , राहुल प्रसाद , रितेश लोहरा , रितेश यादव को जेल भेजा गया है। जबकि थाना कांड संख्या 188/25 के अभियुक्त रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है
इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की रात्रि रंजीत कुमार के घर में 8 से 10 की संख्या में लोग पहुंचे हुये थे और रंजीत कुमार समेत उनके भाई , पत्नी , पिता , माता , भाभी के साथ में लाठी डंटे से मारपीट किया थे। जिससे पिता जीतन प्रसाद समेत अन्य लोग घायल हो गये हैं उन्होंने बताया कि थाना कांड संख्या 187/25 में पांच और नामजद अभियुक्त है। वे फिलाहल फरार चल रहे है उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
