मारपीट मामले में महिला ने दिया आवेदन

Crime

AMIT RANJAN

सिमड़ेगा/कोलेबिरा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लचरागढ़ पंचायत स्थित देव नदी के निकट एक महिला के साथ मारपीट करने पर कोलेबिरा थाना पुलिस में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन आया है। जानकारी के अनुसार सिमड़ेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 मार्च को दिन के लगभग 12:00 बजे लचरागढ़ से बानो थाना क्षेत्र स्थित अपने घर कनारोआ जा रही थी तभी चार लोग मोटरसाइकिल से आए और अचानक पीछे से हमला कर दिए। बचाव में हमला करने वाले एक व्यक्ति को महिला ने दांत से काट लिया। मारपीट करने के पश्चात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति लचरागढ़ की ओर फरार हो गए। वहीं महिला घायल अवस्था में पड़ी रही। तत्पश्चात आने जाने वालों ने इसकी सूचना घर वालों को दी घर वालों ने पहुंचकर महिला को अपने साथ ले गए। तत्पश्चात महिला के परिजनों द्वारा मामले को लेकर कोलेबिरा थाना में आवेदन दिया गया। कोलेबिरा थाना पुलिस में महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कोलेबिरा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Spread the love