भुरकुंडा पंचायत भवन प्रांगण में पांच दिवसीय डोजो कराटे प्रतियोगिता संपन्न, सफल कराटेकारों को मेडल व ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित
Eksandeshlive Desk
भुरकुंडा (रामगढ़): मार्शल आर्ट सितोरियू कराटे डो फेडरेशन ऑफ भुरकुंडा शाखा के तत्वावधान में 22 मई से चल रहे पांच दिवसीय डोजो कराटे प्रतियोगिता सह कराटे प्रशिक्षण शिविर का रविवार को भुरकुंडा पंचायत भवन प्रांगण में समापन हुआ। अंतिम दिन सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट के तहत जूडो और आत्मरक्षा का भव्य प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में सितोरियू कराटे के सचिव सह मुख्य राकेश एक्का के देख-रेख में संचालनकर्ता सेंसाई कंचन दास तृतीय डान द्वारा लेसमैन की भूमिका में सृष्टि कुजूर तथा आस्था सिंह को बेस्ट महिला कराटेकार के रूप में मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं नेशनल विजेता मिहिर कुमार पासवान को कराटे में बेहतर प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथि भुरकुंडा पंचायत के मुखिया अजय पासवान द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुखिया अजय पासवान ने कहा कि कराटे से शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है, यह हमें अनुशासन की भी सीख देता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बेहतर फिटनेश के लिए बच्चों को कराटे का भी गुर सिखना चाहिए। मुखिया श्री पासवान ने कहा कि खास करके लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए मार्शट आर्ट का टेªनिंग जरूर लेना चाहिए। सचिव राकेश कुमार एक्का ने बताया कि कुरसे निवासी पंकज सिंह की 15 वर्षीय पुत्री सह ए ला एंगलाइज सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई 10वीं की छात्रा आस्था सिंह ने अपने कलाई के ऊपर से तीन सवारी बैठाकर पार करने पर उपस्थित लोगों ने उसकी खुब तारीफ की। उन्होंने बताया कि आस्था पढ़ाई के साथ-साथ कराटे में भी अव्वल है। सफल कराटेकारों में विकास कुमार, शिवांश, मुस्कान, मयंक, हर्ष राज, स्मृति, मिहिर, रेयांश, राज, खुशी, आलिया, अजीज, यामिनी, चित्रलेखा, सिमरन, अनीश, भूमि, सृष्टि भारती आदि शामिल हैं। इन सभी को मुख्य अतिथि अजय पासवान ने मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मौके पर शिक्षक रंजीत कुमार, राजेश मुंडा, रीना कुजूर, अर्चना देवी, संतोष कुमार, पूर्व पंसस रेणुका देवी, विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर पांडेय उर्फ राजू पांडेय, बालदेव राम, कालेश्वर राम, सनी सिंह सहित कई लोग मौजूद थें।