Eksandeshlive Desk
रांची : शंकराचार्य अभिनंदन समारोह समिति के तत्वाधान में रांची के हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में द्वारकाशारदापीठाधीश्वर शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी श्री सदानंद सरस्वती महाराज जी का भव्य नागरिक अभिनंदन, धर्म सभा एवं प्रवचन का ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के मुख्य संयोजक विनय सरावगी ने सपरिवार के साथ श्री शंकराचार्य जी महाराज का चरण पादुका खड़ाऊ का पूजन पूरे विधि विधान के साथ किया।
तत्पश्चात जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का नागरिक अभिनंदन रांची के प्रमुख सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं-अग्रवाल सभा, मारवाड़ी सहायक समिति, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, श्री माहेश्वरी सभा, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा, दिगंबर जैन पंचायत, हरियाणा संघ, खंडेलवाल वैश्य संघ, विजय वर्गीय सभा, मारवाड़ी सैन समाज,मारवाड़ी युवा मंच, रांची मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा, अग्रवाल युवा सभा, झारखंड विप्र फाउंडेशन, राजस्थानी प्रोफेशनल सोसाइटी, श्री परशुराम इंटरनेशनल श्री कृष्ण प्रणामी सेवा ट्रस्ट, ओसवाल संघ, चैती दुर्गा पूजा समिति, श्री शिव बारात आयोजन महासमिति, श्री महावीर मंडल, श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति, झारखंड साहित्य संस्कृति मंच, झारखंड प्रांतीय दिगंबर जैन सभा, श्री श्याम मंडल, रांची गौशाला न्यास, श्री श्याम मित्र मंडल, श्री हनुमान मंडल, श्री राणी सती मंडल, गौ सेवा समिति, झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ, श्री रानी सती मंदिर कमेटी, श्री सालासर हनुमान मंडल, राजस्थान मित्र मंडल, चंद्रशेखर आजाद क्लब, श्री श्याम संघ, सुरेश्रवर धाम मंदिर, श्री सनातन महापंचायत, चिन्मय मिशन रांची, विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग, जीण माता परिवार, के प्रतिनिधियों ने अंग वस्त्र, माला पहनाकर, एवं प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन एवं स्वागत किया। इस अवसर पर स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी ने एक महत्वपूर्ण धर्मसभा मे उपस्थित श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।शंकराचार्य जी के प्रवचन में उन्होंने भारतीय संस्कृति, वेदों और उपनिषदों के महत्व को उजागर किया।
स्वामी जी ने कहा कि भारतीय सभ्यता हमेशा सत्य, अहिंसा और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि अहंकार मनुष्य क जीवन नष्ट कर देता है। संत, पंथ और ग्रंथ की रक्षा हम सबों को करनी चाहिए। तथा सभी हिंदुओं को अपने धर्म की ज्ञान होना चाहिए हमें अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए और धर्म के पथ पर चलते हुए आत्मा की शुद्धि करनी चाहिए। स्वामी जी ने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ें और आधुनिकता के नाम पर अपनी पहचान को न खोएं। उन्होंने कहा कि आधुनिकता और परंपरा में संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, ताकि हम अपनी जड़ों से जुड़े रहें और साथ ही दुनिया के साथ चल सकें। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण बहुत बड़ी समस्या है इसके लिए जागरूकता लाने कीआवश्यकता है। धर्म परिवर्तन कराने वालों के लिए कठोर सजा का प्रावधान होना चाहिए। इस पर हम लोग तो एक काम कर कर ही रहे हैं कई संस्थाओं द्वारा भी कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म बोर्ड बनना चाहिए और उसमें अधीनस्थ सभी मंदिर हो। तथा गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी हिंदू राष्ट्र चाहेंगे लेकिन संविधान में संशोधन से ही हिंदू राष्ट्र बन सकता है, सनातन धर्म ही हिंदू धर्म है तथा सनातन धर्मालंबियों में एकता और अनुशासन का होना अति आवश्यक है। धर्म सभा के बाद शंकराचार्य जी ने सभी धर्म प्रेमियों को आशीर्वाद दिया। और कहा कि रांची शहर बहुत ही शांतिपूर्ण और धार्मिक वातावरण में बसा हुआ है और यहां के लोग हमेशा धर्म और आध्यात्मिकता के मार्ग पर चलते हैं, उन्होंने रांची में इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही ताकि लोग और अधिक धार्मिक और मानसिक शांति प्राप्त कर सके। धर्म सभा कार्यक्रम में समिति के मुख्य संयोजक विनय सरावगी, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन, संयोजक मंडली सदस्य बसंत मित्तल, रवि शंकर शर्मा, मनोज बजाज, प्रमोद शाश्वत,केशव महतो कमलेश, ललित कुमार पोद्दार, सुरेश चंद्र अग्रवाल, विनोद कुमार जैन, पवन शर्मा, शिव शंकर साबू अशोक पुरोहित, मनोज चौधरी, पवन पोद्दार, गोवर्धन गाड़ोदिया, संजय सर्राफ, प्रमोद अग्रवाल, ललित नारायण ओझा, नंदकिशोर चंदेल, राजेश सिन्हा सनी,रमेश सिंह,संजय जयसवाल, जय सिंह यादव, कमल सिंघानिया, श्याम सुंदर शर्मा, सौरभ सरावगी, अनिल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, डूंगरमल अग्रवाल, रतनलाल बंका, राजेश साहू, पवन मंत्री, विजय खोवाल, कमलेश संचेती, सज्जन पाड़िया, नरेंद्र लखोटिया, किशोर कुमार मंत्री,अजय डीडवानिया, किशन पोद्दार रमाशंकर बगड़िया, मधु सराफ, दिलीप पटवारी, अरुण बुधिया, अजय खेतान, आतिश सिंह, विनीता सिंघानिया, किशन साबू, आनंद जालान, मुकेश पोद्दार, राजेश कौशिक, कौशल राजगढ़िया, तुलस्यान जी के अलावा बड़ी संख्या में भक्तगण एवं धर्म प्रेमी उपस्थित थे। रांची की जनता ने शंकराचार्य जी के प्रवचनों का लाभ उठाया और उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस आयोजन ने रांची में एक नया अध्याय जोड़ा है और शंकराचार्य जी के आशीर्वाद से रांचीवासियों को जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिली है। उक्त जानकारी समिति के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।