sunil verma
रांची:अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा के द्वारा 124 इन्फेंट्री ब्रिगेड नामकुम में समिति की बहनों ने अधिकारीगण एवं 100 सैनिक भाइयों के साथ ही कर्नल आशुतोष कुमारकी पत्नी अदिति शर्मा को एवं ब्रिगेडियर प्रदीप सेनगुप्ता की पत्नी रमा सेन गुप्ता एवं अन्य बहनों को भी तिलक लगाकर लुंबा बांधे। सभी सैनिक भाइयों को तिलक लगाकर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर मंगल कामना की। हर्ष उल्लास से राखी के इस पावन त्यौहार को मनाया गया। बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा कराया और लड्डू का डब्बा एवं पौधे दिए,133 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल धुर्वा कैंप में सैनिक भाइयों को सभी बहनों द्वारा राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। सभी बहने एवं सैनिक भाई इस पर्व को मना कर प्रफुल्लित एवं गदगद हो गए। उर्मिला पाड़िया ने रक्षाबंधन पर बहुत ही सुंदर गीत गाए। राखियां बंधवाते समय सैनिक भाइयों की आंखे नम हो गई ।कई सैनिक भाई कह रहे थे कि उन्होंने कई सालों से अपनी बहनों से राखियां नहीं बंधवाई। वे अपनी ड्यूटी पर कभी हिमाचल पर रहते हैं तो उनकी राखियां कश्मीर पहुंच जाती है और कश्मीर पर रहते हैं तो राखियां लद्दाख पहुंच जाती है । उन तक राखियां पहुंच ही नहीं पाती। कई सारे सैनिक भाइयों ने अपने मन के विचार व्यक्त किये। और कामना की कि हम बहने इसी तरह हर साल ने राखी बांधते रहे। इस कार्यक्रम में कैंप के दीपक कुमार सिंह कमांडेंट , भवानी प्रताप यादव मृत्युंजय कुमार , शांति भूषण तिर्की और समिति की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल, गीता डालमिया अलका सरावगी नैना मोर मधु सराफ,मंजू केडिया रीना सुरेखा, उर्मिला पाड़िया, बबीता नाथ सरिया सीमा टाटिया मीना अग्रवाल सुनीता सराओगीसरिता अग्रवाल, कलावती अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सीमा पोद्दार, संगीता गोयल, देवी मोदी, करुणा अग्रवाल, मीरा टिंबडेवाल, सरोज चिरानिया, लक्ष्मी पाटोदिया, शशि डागा, ,प्रीति अग्रवाल, विद्या अग्रवाल , ममता बूबना, शिखा बिरला, नेहा तुलस्यान ,कुसुम पटवारी , सीमा खेमका, सुशीला गाड़ोदिया, प्रीति पोद्दार छाया अग्रवाल मीरा लक्ष्मी पाटोदिया करुणा बगल,रितु मोदी उषा नर्सरिया मीरा टिबरेवाल इन सब बहनों का सहयोग रहा।
