मारवाड़ी सम्मेलन ने जोन्हा प्रखंड के चार गांवों में किया 260 कंबल का वितरण

SOCIETY

Eksandeshlive Desk

रांची : कड़ाके की ठंड को देखते हुए रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वाधान कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत चौथे चरण में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जोन्हा प्रखंड के 4 ग्रामीण क्षेत्रों जरडीह, मनी छप्पर, जोनहा, काशीडीह गांव में गरीब एवं जरूरतमंदों को 260 कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने कहा कि सर्दी के मौसम में गरीब एवं असहाय लोग ठंड से परेशान रहते हैं। सम्मेलन द्वारा विगत कई वर्षों से जनसेवा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कंबल का वितरण किया जा रहा है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों के लिए मदद पहुंचाना है।

निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित करने से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है। मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री विनोद कुमार जैन ने कहा कि कंबल वितरण का कार्यक्रम सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर चलता रहेगा। कंबल जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रहे हैं। कंबल वितरण का यह कार्यक्रम न केवल ठंड से बचाव में मदद करता है, बल्कि यह लोगों में सामाजिक सहयोग और जिम्मेदारी की भावना भी उत्पन्न करता है। कंबल मिलने पर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने मारवाड़ी सम्मेलन को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री विनोद कुमार जैन, अनिल कुमार अग्रवाल के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। उक्त जानकारी रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।