मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

360° Ek Sandesh Live Health

Eksandesh Desk

कोडरमा: विश्व रक्तदाता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच की महिला समुह प्रेरणा शाखा ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। अग्रसेन भवन में आयोजित शिविर में कुल 20 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा, कार्यक्रम की परियोजना निदेशक शैलजा केडिया एवं प्रियंका अग्रवाल, मंडल (वन) के सहायक मंत्री श्रेया केडिया व रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत वर्णवाल, सचिव गौतम पाल, उपाध्यक्ष डॉ सागर मणि कोषाध्यक्ष मुन्ना सुल्तानिया ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर रेड क्रॉस के अध्यक्ष अजीत बरनवाल ने कहा कि रक्तदान करने से दिल की दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है।

उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों युवाओं एवं आमजन से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर इस मानवता की सेवा में सहभागिता बने।प्रेरणा शारवा के अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने रक्तदाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान नेक कार्य है, जो किसी जरूरत मंद की जान बचा सकता है।

वही कार्यक्रम की परियोजना निदेशक शैलजा केडिया एवं प्रियंका अग्रवाल व मंडल वन की सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा कि रक्तदान महादान है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकता है। आपका एक यूनिट रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है। इसके पश्चात प्रेरणा शाखा के पदाधिकारियो ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व रेड क्रॉस के पदाधिकारियों को पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की सफल आयोजन में शाखा की सचिव आकृति चौधरी, उपाध्यक्ष शीतल पोद्दार, सहसचिव प्रिया अग्रवाल, नेहा हिसारिया, दीपा गुप्ता व बबीता केडिया सहित रेट क्रॉस के टेक्नीशियन अमित कुमार अधिका सराहनीय योगदान रहा।

 ये बने रक्तदानी

 शिविर में शैलजा केडिया, प्रिया अग्रवाल, दीपा गुप्ता, चिराग हिसारिया, रोहित लोहिया, अनुराग हिसारिया, आकृति चौधरी, केशव केडिया, केशव शंघई, राहुल चौधरी, पंकज चौधरी, संतोष लड्ढा, विमल हिसारिया, बबीता केडिया व श्रेया केडिया, सारिका लड्ढा, शिल्पा अग्रवाल, स्नेह अग्रवाल सहित 20 युवा- युवतियों ने रक्तदान किया।

Spread the love