मासीलौंग में सीसीएल एनटीपीसी वा ग्रामीणों की बीच हुई बैठक

360° Ek Sandesh Live

कुमार कुलदीप
टंडवा (चतरा) : मगध कोल परियोजना क्षेत्र अंतर्गत विस्थापित गांव मासीलौंग में शनिवार को कन्वेयर बेल्ट निर्माण को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक हुई।इस बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीणों के साथ साथ सीसीएल के अधिकारी, एनटीपीसी के अधिकारी एवं अंचलाधिकारी शामिल हुवे।बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी राजेंद्र कुमार दास ने किया।जिसमें भू रैयतों ने बताया कि सीसीएल द्वारा कई भू रैयतों की जमीन सीसीएल में अधिगृहित होने के बावजूद नौकरी वा मुआवजा के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ग्रामीणों ने सीसीएल के अधिकारी को अवगत कराते हुए यह भी कहा कि सीसीएल के द्वारा हम लोगों की जमीन को तीन चरणों में 2003,2013 वा 2017 में लिया गया है।जिसका ना अभी तक नौकरी व मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया है। आगे बताया कि सभी अधिगृहित जमीनों को एक साथ नौकरी व मुआवजा सीसीएल प्रबंधन के द्वारा भू रैयतों को दिया जाए।जिस प्रकार जीएमके जमीन का भौतिक सत्यापन कर आम्रपाली क्षेत्र के मानवटोंगरी में नौकरी और मुआवजा दिया गया उसी प्रकार मगध में भी भुगतान किया जाए।बैठक में सरबजीत गांझू,डब्लू गांझू,राजकुमार टाना भगत, रंजीत उरांव सुनील गांझू प्रदीप गांझू सुरेश उरांव मनीर आलम कामेश्वर यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।