Eksandesh Desk
झुमरी तिलैया: मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय इकाई एवं झारखंड प्रदेश के निर्देश के उपरांत मायुमं की झुमरी तलैया प्रेरणा शाखा ने जीवन दाता कार्यक्रम के तहत गौशाला परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विमला शर्मा ने तुलादान कर अपने वजन के बराबर गौहार का दान किया। मौके पर उन्होंने कहा कि माता-पिता और गौ-सेवा के संग जुड़ी संस्कृति की डोर है, और प्रेरणा शाखा के द्वारा जीवन दाता कार्यक्रम का आयोजन अद्भुत संगम के रूप में देखने को मिल रहा है। मौके पर मारवाड़ी युवा मंच मंडल वन सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा कि इस जीवन दाता उत्सव कार्यक्रम का मूल उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपने जीवन दाताओं माता-पिता के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। यह सप्ताह उत्सव के रूप में ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक जागरण के रूप में ले और परिवार समाज और राष्ट्र के मूल संस्कारों को सम्मान देते हुए आगे बढ़े।प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि गौ सेवा, मातृ पितृ बंधन, धार्मिक परंपरा तीनों का समन्वय ही जीवन दाता वंदन उत्सव का सार है। मानव जीवन में तीनों का स्थान अद्वितीय है। इस अवसर पर विमला शर्मा का तिलक लगाकर एवं गौ माता को गौहार ,चारा ,रोटी एवं गुड़ आदि खिलाकर सदस्यों ने आशीर्वाद लिया मौके पर शाखा सदस्य नेहा हिसारिया,दीपा गुप्ता मीना हिसारिया, रश्मि गुटगुटिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्रद्धा और संस्कारों के संगम के तहत युवाओं के दायित्व को वरदान के रूप में समझने के लिए और अपने अनुभवों से माता-पिता का सम्मान करना ही रहा।